तो चलिए बात करते हैं सरिया सीमेंट रेट के बारे में आज का क्या रेट रहा है सरिया सीमेंट का कोई सेटिंग करके माध्यम से सारी जानकारी देने वाला तो हमारे इसलिए कौन तक जरूर पढ़े। सबसे पहले हम आपको बता दें कि पिछले महीने ही सरिया सीमेंट के पेट में बहुत बड़ी गिरावट देखी गई थी कोई भी घर बनाने के लिए या कोई भी काम के लिए सीमेंट का होना बहुत जरूरी होता है और उसे भी ज्यादा जरूरी होता है सीमेंट का अच्छा होना अगर क्वालिटी अच्छी हो तो घर काफी अच्छा बनता है।
सीमेंट के रेट में गिरावट
मानसून का सीजन चल रहा है और जमकर बारिश हो रही है इस कारण से गंगा नदी और बहुत सारे नदी तालाब अपने उपवन पर आ चुके हैं और ऐसे में बहुत सारे जगह पर लैंडस्लाइड भी हो रही है। यहां तक की मध्य प्रदेश में 12 जिलों में तो मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसा होने की वजह से जो भी लोग घर बना रहे थे उसमें ब्रेक लग गया है। जिसके कारण से सरिया सीमेंट के रेट में गिरावट देखी जा रही है।
क्या करे अभी
अगर आप भी घर बनाना चाहते हैं तो मानसून सीजन तक रुक जाइए लेकिन आप सीमेंट के बहुत सारे पैकेट खरीद के स्टॉक कर लीजिए जिसकी वजह से अगर आगे सीमेंट का दाम महंगा भी होता है तो आपको उसे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और आपकी काफी ज्यादा बचत भी हो जाएगी क्योंकि अभी काफी ज्यादा गिरावट आई हुई है सरिया सीमेंट में।
सभी जिलों में सीमेंट का दम
- अंबुजा सीमेंट- 320 रुपये
- एसीसी सीमेंट- 365 रुपये
- अल्ट्राटेक सीमेंट- 320 रुपये
- बिरला सीमेंट- 365 रुपये
- डालमिया सीमेंट- 400 रुपये
- जेपी सीमेंट- 380 रुपये
- बांगर सीमेंट- 370 रुपये
- श्री सीमेंट- 340 रुपये
- कोरोमंडल सीमेंट- 360 रुपये
1 October 2024 सरिया का भाव
- भावनगर- 48,100 रुपये प्रति टन
- चेन्नई- 47,300 रुपये प्रति टन
- अहमदाबाद- 46,500 रुपये प्रति टन
- दुर्गापुर- 41,600 रुपये प्रति टन
- दिल्ली- 46,200 रुपये प्रति टन
- बेंगलुरु- 46,100 रुपये प्रति टन
- गाजियाबाद- 46,500 रुपये प्रति टन
- मुजफ्फरनगर- 45,200 रुपये प्रति टन
- नागपुर- 46,400 रुपये प्रति टन
- कानपुर- 48,100 रुपये प्रति टन
- मुंबई- 44,500 रुपये प्रति टन
- कोलकाता- 41,400 रुपये प्रति टन