Pension News: पिछले कुछ समय से पेंशनरों द्वारा अपने पेंशन में हो रही देरी के कारण लगातार शिकायतें की जा रही थी जिसके बाद से अब वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस (CPO) ने इस मामले को गंभीरता से लेकर अब सभी पेंशनरों के अकाउंट में टाइम टू टाइम पेंशन क्रेडिट करने का फैसला लिया है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने हाल फिलहाल में 65 लाख से भी अधिक पेंशनरों को बड़ी राहत प्रदान की है जिससे उन्हें सीधे तौर पर लाभ मिला है। पेंशन योजना के तहत बहुत सारे लोग लाभार्थी बन चुके हैं जिसमें इसलिए कुछ समय से यह शिकायत आ रही है की पेंशन मिलने में उन पेंशनरों को देरी हो रही है।
Pension News: 65 लाख पेंशनरों को मिली बड़ी राहत
पेंशन स्कीम के तहत 65 लाख कर्मचारियों को पेंशन दी जाती है जिसमें पिछले कुछ समय से यह शिकायत आ रही थी की पेंशन धारकों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है जिसके चलते अब सरकार द्वारा एक्शन लिया गया है जिसमें देश के करीब 65 लाख कर्मचारियों को अब महीने के आखिर में पेंशन क्रेडिट मिल जाएगी। केंद्रीय पेंशन प्रसंस्करण केंद्र (CPPC) द्वारा महीने के अंतिम कार्य दिवस के पूर्वाह्न तक इलेक्ट्रॉनिक रूप से एक रिपोर्ट भेजनी होगी। ई-पीपीओ साइट पर यह बताना होगा कि महीने के आखिर में इतने पेंशनभोगियों के खाते में तय राशि भेज दी गई है।
महीने के आखिर में रिलीज होगी पेंशन
पेंशन धारकों के लिए पारिवारिक पेंशन और वास्तविक पेंशन को लेकर 20 सितंबर को CPO द्वारा ज्ञापन जारी किया गया है जिसमें बताया गया है की मासिक पेंशन और पारिवारिक पेंशन को महीने के आखिर में क्रेडिट किया जायेगा। पेंशन धारकों को पेंशन प्रदान करने को लेकर लेटेस्ट एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसमें केंद्रीय पेंशन विभाग द्वारा महीने के आखिर या महीने से पहले पेंशन क्रेडिट करने की बात कही गई है। ऐसे में पेंशन धारकों के अकाउंट में सीधे तौर पर पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।
पेंशन ना मिलने पर दर्ज कर सकेंगे शिकायत
पेंशन देने वाले विभाग ने हाल फिलहाल में पेंशन धारकों के लिए नई एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें बताया गया है कि यदि पेंशन धारकों को समय पर पेंशन नहीं मिलती है तो वह ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज कर पाएंगे। शिकायत दर्ज में उन्हें अपना नाम पता के साथ पेंशन न मिलने का कारण और अन्य वास्तविक जानकारी दर्ज करनी होगी। जैसे ही वह यह जानकारी दर्ज करते हुए ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करेंगे उसके कुछ कार्य दिवसों के पश्चात उनकी समस्या हल की जाएगी।
यह भी पढ़े: Ration Card Benefits: सरकार ने दी राशन कार्ड धारकों को बड़ी खुशखबरी, 1 तारीख सबकुछ मिलेगा फ्री